बच्चों के लिए खिलौने इकट्ठा करने के लिए हाथ ठेला लेकर निकले CM शिवराज, अक्षय कुमार भी मदद के लिए आए आगे

विकास सिंह
मंगलवार, 24 मई 2022 (18:45 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में ‘मामा’ के नाम से मशूहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज राजधानी भोपाल की सड़कों पर एक अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। आंगनवाड़ी में बच्चों के लिए खिलौने और अन्य जरूरत का सामान इक्ट्टा करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के आशोक गार्डन इलाके में हाथ ठेला लेकर निकले। इस दौरान स्थानीय रहवासियों के साथ विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों बड़ी तदाद में खिलौने मुख्यमंत्री को दिए। 

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ही नहीं जनता की भी समाज के प्रति जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यह उनका मिशन है लोगों को जोड़ने का। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने की जिम्मेदारी पूरे समाज की है और इसको जनभागीदारी से पूरा करेंगे। लोगों में बच्चों के प्रति अवयरनेस लाने के लिए यह एक प्रयास है।
 
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने की तारीफ-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आंगनवाड़ियों के लिए खिलौने एकत्र करने की पहल का बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने तारीफ की है। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर कहा कि सर शिवराज सिंह चौहान सर मुझे बहुत खुशी होगी कि अगर मैं किसी तरह आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूं। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख