सिंह ने जनसूमह को संबोधित करते हुए सवाल किया पन्ना का डायमंड पार्क कहां गया, कहां गई पन्ना की यूनिवर्सिटी और कहां गया पन्ना का पशुपालन महाविद्यालय? उन्होंने मेडिकल कॉलेज की मांग उठाते हुए कहा कि पन्ना में मेडिकल कॉलेज बनना चाहिए।
उन्होंने कहा कि परोक्ष रूप से मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोग तो न्यूयॉर्क जाकर दवाई करवा लेंगे, लेकिन हमें तो यहीं इलाज करवाना है। अत: यहां मेडिकल कॉलेज बनना चाहिए। यदि मेडिकल कॉलेज नहीं बना तो मुख्यमंत्री की जान को भी खतरा हो सकता है।