नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का शनिवार देर रात दुबई में निधन हो गया। श्रीदेवी के निधन की खबर फैलते ही बॉलीवुड के साथ ही देशभर में शोक की लहर फैल गई। लोग ट्वीट के जरिए श्रीदेवी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। इस बीच कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस मशहूर अदाकारा को श्रद्धांजलि दी। इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और मामले पर बवाल मचते ही पार्टी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
सर रविंद्र जडेजा ने ट्वीट कर लिखा, 'उन्हें वर्ष 2013 में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान पद्म श्री दिया गया था। क्या आप गंभीर हैं। एक दिग्गज अदाकारा को श्रद्धांजलि देने के लिए क्या यह लाइन लिखना जरूरी था ? कृपया मौत का राजनीतिकरण न करें। आप लोगों ने मानवता को लज्जित कर दिया है। शेम ऑन यू कांग्रेस।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कांग्रेस के अंदर आत्मसम्मान नहीं बचा है। इसलिए कांग्रेस जो करती है, उसे उसकी परवाह नहीं होती है. केवल राजनीति ही उनके अंदर बची है।'