यादव ने शुक्रवार को यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मतदाता सूची की बूथवार जांच में सामने आया है कि एक ही मतदाता का नाम एक ही फोटो के साथ दो-तीन मतदान केंद्रों पर शामिल है। इसी तरह कई मतदाताओं के नाम दूसरे नाम और आयु से दर्ज हैं, जबकि उनका फोटो एक ही है।
उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को अपडेट की गई मतदाता सूची में कोलारस में आठ हजार और मुंगावली में 12 हजार डुप्लीकेट मतदाता हैं। तीन दिन पहले इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग से की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।