राहुल गांधी के भी हैं नीरव मोदी के साथ फोटो

गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018 (18:15 IST)
नई दिल्ली। भाजपा ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में कांग्रेस द्वारा केन्द्र सरकार पर लगाए गए आरोपों को को बेबुनियाद बताते हुए गुरुवार को कहा कि इसका मोदी सरकार का कोई लेनादेना नहीं है, लेकिन इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ने पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को लेकर जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल किया है वह आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को फोटो की राजनीति बंद कर तथ्यों को सही परिपेक्ष्य में रखना चाहिए न कि हर मामले को राजनीति से जोड़ना चाहिए। 
 
प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की दावोस यात्रा के दौरान आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा नहीं था। कांग्रेस ने नीरव मोदी को घोटाले का प्रमुख होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उसका संबंध हैं और इसी कारण उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तथा उसे विदेश भागने का मौका दिया गया।
 
रविशंकर ने इस मामले में सरकार का बचाव करते हुए कहा कि नीरव यदि विदेश में है तो भी उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। सरकार किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेगी। नीरव के लिए 'छोटे मोदी' शब्द का इस्तेमाल करने पर रविशंकर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस को इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए। क्योंकि हमारे पास भी कई फोटो हैं। राहुल गांधी भी नीरव के ज्वेलरी ईवेंट में गए थे। 
 
प्रसाद ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक मामले की जांच शुरू हो गई है और इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस घोटाले की शुरुआत कांग्रेस के कार्यकाल में ही हो गई थी। इसलिए कांग्रेस का आरोप बेबुनियाद है और भाजपा का इससे कोई लेनादेना नहीं है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी