कमलनाथ की तबीयत बिगड़ी, गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती

Webdunia
बुधवार, 9 जून 2021 (13:04 IST)
गुरुग्राम। वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता और मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।
 
बताया जा रहा है कि कमलनाथ में बुखार के अलावा कोरोना संक्रमण के अन्‍य लक्षण दिखाई देने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। कमलनाथ को सुबह 10 बजे के करीब मेदांता अस्पताल चेक अप करवाने पहुंचे थे। 

इससे पहले फरवरी महीने में मध्‍य प्रदेश के इंदौर के एक निजी अस्पताल में लिफ्ट गिरने के हादसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बाल बाल बच गए थे। वहीं, हादसे के बाद घबराहट की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख