कांग्रेस विधायक बोले- आदिवासी थे बजरंग बली, मंत्र शेयर कर बताया संबंध

शनिवार, 10 जून 2023 (15:47 IST)
मध्यप्रदेश की गंधवानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि भगवान राम को लंका पहुंचाने वाली वानर सेना नहीं बल्कि आदिवासी थे। उन्होंने दावा किया कि बजरंग बली भी आदिवासी थे। उन्होंने बिरसा मुंडा और टंट्या भील को भी हनुमान जी का वंशज बताया।
 
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भगवान बजरंगबली ने कर्नाटक में, सत्य को विजयश्री का आशीर्वाद दिया और यहां मध्यप्रदेश में भी सत्य, अहिंसा और सहिष्णुता के मार्ग पर चलने वाली कॉंग्रेस को ही विजयश्री का आशीर्वाद देंगे। आदिवासियों के अपमान का कोई अवसर नहीं छोड़ने वाले, बजरंग दल वाले और जनता में नफरत फैलाने वाली भाजपा को कर्नाटक की तरह ही पराजय का मुंह देखना पड़ेगा।
 

भगवान बजरंगबली ने कर्नाटक में, (जहाँ मैं प्रभारी था) वहाँ भी सत्य को विजयश्री का आशीर्वाद दिया और यहाँ मध्यप्रदेश में भी सत्य, अहिंसा और सहिष्णुता के मार्ग पर चलने वाली कॉंग्रेस को ही विजयश्री का आशीर्वाद देंगे।

आदिवासियों के अपमान का कोई अवसर नहीं छोड़ने वाले, #BajrangDal वाले… https://t.co/wmn2MxY9JT

— Umang Singhar (@UmangSinghar) June 10, 2023
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'कालतंतु कारेचरन्ति एनर मरिष्णु, निर्मुक्तेर कालेत्वम अमरिष्णु।' यह मंत्र हम आदिवासियों से हमारे भगवान श्री हनुमानजी के आत्मसंबंध का ज्ञान कराता है। उन्होंने कहा कि हम आदिवासी बजरंगबली वाले हैं, बजरंग दल वाले नहीं हैं।
 

*कालतंतु कारेचरन्ति एनर मरिष्णु, निर्मुक्तेर कालेत्वम अमरिष्णु।।*

यह मंत्र हम आदिवासियों से हमारे भगवान श्री हनुमानजी के आत्मसंबंध का ज्ञान कराता है।@ChouhanShivraj क्या आप @drhiteshbajpai से हम आदिवासियों के अपमान के लिए माफ़ी मांगने को नहीं कहेंगे ? क्या आपके और भाजपा के भी… https://t.co/swJGyJOVkX

— Umang Singhar (@UmangSinghar) June 10, 2023
बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में उमंग सिंघार ने कहा कि कहानीकारों ने भ्रमित करने का काम किया है।
 
उन्होंने कहा कि अभी कर्नाटक में बजरंग बली जीते हैं तो भाजपा हारी है। मैं सरकार के खिलाफ लड़ता हूं तो कहते हैं इसे रोको। ये एक आदिवासी है। मुझे जेल में नहीं डाल पा रहे हैं तो केस लादे जा रहे हैं।
 
बहरहाल कर्नाटक और छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्यप्रदेश की राजनीति में भी हनुमान जी की एंट्री हो गई है। राज्य में 2023 के अंत में चुनाव होने हैं।   

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी