कांग्रेस के कार्यकर्ता बंदूक (एयरगन) और ब्रीफकेस लेकर पांच नंबर मार्केट स्थित सब्जी मार्केट टमाटर खरीदने पहुंचे और टमाटर को खरीद कर ब्रीफकेस में रखकर प्रदेश कांग्रेस दफ्तर पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि टमाटर खरीदने के बाद कहीं मेरे साथ लूट न हो जाए, इसलिए बंदूक और ब्रीफकेस लेकर आए हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता विक्की खोंगल ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान महंगाई को डायन कहा जाता था और अब भाजपा शासन के दौरान यह डार्लिंग बन गई है। उन्होंने कहा कि टमाटर की कीमत इतनी ज्यादा है कि उसे ब्रीफकेस के अंदर रखने के बाद भी बंदूक से रखवाली करनी पड़ रही है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से हम पहले सोना चांदी खरीदते थे। चोरी और लूट के डर से हमें उसकी रखवाली करनी होती थी, इसी तरह आज हरी धनिया, मिर्च, टमाटर, अदरक इतनी महंगी हो चुकी है कि हमें डर है कि कहीं खरीदने के बाद लूट न हो जाए।