भोपाल। भोपाल और इंदौर में लगातार बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बाद अब फिर एक बार सख्ती का दौर लौट आया है। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन अब पूरी तरह अलर्ट हो गए है। भोपाल और इंदौर में कोरोना ने लगातार बढ़ते केस के बाद अब दोनों ही शहरों में बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी गई है,वहीं दुकानों को बंद करने और नाईट कर्फ्यू पर सरकार जल्द ही बड़ा निर्णय ले सकती है। भोपाल और इंदौर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने के बाद अब इन दोनों जिलों में बंद हॉल में होने वाले आयोजनों में हॉल की कुल क्षमता से 50 फ़ीसदी से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर भी रोक लगा दी गई है।
आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल और इंदौर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि भोपाल और इंदौर की स्थिति को लेकर सोमवार को एक बार फिर समीक्षा की जाएगी और उसके बाद निर्णय लिए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों और दुकानदारों से अपील करते हैं कि वह मास्क का उपयोग करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।