संस्था पुरुषार्थ के अध्यक्ष नानूराम कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 26 मार्च से अनवरत संस्था के 424 कार्यकर्ताओं द्वारा गटनायक पद्धति द्वारा 28800 से ज्यादा परिवारों तक लगभग 1008 क्विंटल सूखा राशन पहुंचाया जा चुका है। यह वितरण अभी भी जारी है। इस कार्य में संस्था पुरुषार्थ के साथ कुछ अन्य समाजसेवी संगठन भी जुड़ने लगे हैं।
संस्था द्वारा बायपास, निपानिया, विजय नगर, मालवीय नगर, बंगाली चौराहा, पिपलियाहाना, मूसाखेड़ी, पालदा क्षेत्र आदि जगहों की गरीब और मध्यमवर्गीय बस्तियों में दिहाड़ी मजदूरों, चौकीदारों आदि परिवारों को सूखा राशन का वितरण किया गया है। संस्था द्वारा कोरोना योद्धाओं और पूर्वी क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर्स पर कर्मचारियों को निशुल्क मास्क एवं सेनिटाइजर का लगातार वितरण भी किया जा रहा है।
कंटेनमेंट एरिया एक सीमित क्षेत्र में होता है, पूरा मोहल्ला या कॉलोनी नहीं। एक गली के कुछ मकान हो सकते हैं, पूरी गली भी नहीं।