Swami Chaitanyananda Saraswati: दिल्ली के श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के डॉयरेक्टर स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ स्वामी पार्थसारथी के खिलाफ 17 छात्राओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है। छात्राओं का कहना है कि बाबा उन्हें परीक्षा में फेल करने के डर दिखाता था। जाल में फंसाने के लिए वह प्रलोभन भी देता था। बहरहाल मामला उजागर होते ही बाबा फरार हो गया। पुलिस उसे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में तलाश रही हैं। वह मोबाइल का इस्तेमाल बहुत कम करता है। साथ ही वह लगातार अपने ठिकाने भी बदल रहा है। इस वजह से उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है।
पुलिस जांच में छात्राओं ने बाबा के साथ ही संस्थान की तीन महिला वार्डनों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि वार्डनों ने न सिर्फ उनकी शिकायतों को दबाया, बल्कि बाबा द्वारा भेजे गए वॉट्सऐप मैसेज डिलीट करने का भी दबाव बनाया।