Corona काल में अमानवीयता, नकली प्लाज्मा चढ़ाने से कोरोना संक्रमित की मौत, 2 गिरफ्तार

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (18:22 IST)
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर की पड़ाव थाना पुलिस ने नकली प्लाज्मा चढ़ाने से एक कोरोना संक्रमित की मौत के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित की कल नकली प्लाज्मा चढ़ाने के उपरांत मौत हो गई, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज उनकी तलाश शुरू की, जिसमें दो आरोपी महेश और अस्पताल के एक सुरक्षा गार्ड जगदीश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि इस मामले का मास्टरमाइंड त्यागी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
 
दरअसल, दतिया जिले के एक कोरोना संक्रमित को इलाज के लिए तीन दिसंबर को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
 
चिकित्सकों द्वारा सात दिसंबर को परिजनों को प्लाज्मा का इंतजाम करने को कहा गया और परिजन प्लाज्मा बेचने वाले एक गिरोह के चंगुल में फंस गए। गिरोह ने उन्हे नकली प्लाज्मा उपलब्ध कराया, जिसे चढ़ाने के बाद मरीज की मौत हो गई। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी