कोरोना वायरस के चलते टलेगा एमपी विधानसभा का बजट सत्र, कमलनाथ सरकार को बड़ी राहत

विकास सिंह

शनिवार, 14 मार्च 2020 (11:18 IST)
भोपाल। कोरोना के चलते जहां पूरा देश चिंता में है तो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश की राजनीति में कोरोना को लेकर हलचल तेज हो गई है। कोरोना के चलते मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 दिनों के लिए टाला जा सकता है। अब तक विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से शुरु होना प्रस्तावित है।
 
सरकार से जुड़े सूत्र बताते हैं कि कोरोना के चलते सरकार ने विधानसभा सत्र को 10 दिन टालने की पूरी तैयारी कर ली है और कैबिनेट की बैठक में इस पर अंतिम मोहर लगा दी जाएगी। रविवार को कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में सत्र को टाले जाने के प्रस्ताव पर औपचारिक मोहर भी लग जाएगी।
 
इससे पहले बजट सत्र को टाले जाने को लेकर संसदीय कार्यमंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर सत्र को आगे बढ़ाने की गुजारिश की थी। सूत्र बताते हैं कि 16 मार्च से शुरु होने वाला बजट सत्र को सरकार 10 दिन आगे बढ़कर 26 मार्च के बाद शुरु कर सकती है।
 
मध्यप्रदेश में सरकार को लेकर जिस तरह सियासी संकट मंडरा रहे हैं। उसमें अगर सरकार बजट सत्र की तारीखों को आगे बढ़ाती है तो यह भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जाएगा। भाजपा ने कमलनाथ सरकार पर अल्पमत होने का आरोप लगाते हुए बजट सत्र के पहले दिन ही फ्लोर टेस्ट की मांग की है।
 
बजट सत्र को टाले जाने की खबरों पर पूर्व मंत्री रामपाल सिंह कहते हैं कि सरकार पहले ही अपना विश्वास खो चुकी है और अब किसी तरह सत्ता में बचे रहने के हथकंडे अपना रही है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी