बुजुर्ग पर छेड़छाड़ का आरोप, खुदकुशी की : दूसरी ओर कटनी जिले के सिहोरा में एक बुजुर्ग ने छेड़छाड़ के आरोप से दुखी होकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि एक महिला ने 62 वर्षीय बुजुर्ग लच्छी प्रसाद लोधी की बहोरीबंद थाने में छेड़खानी शिकायत की थी साथ ही सार्वजनिक रूप से महिला ने बुजुर्ग की पिटाई की थी। इस अपमान से आहत बुजुर्ग ने चौकी बाकल स्थित खेत में जाकर आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।