संस्था ने अपील की है कि कपड़े, खिलौने, किताबें, जूते, पुराना फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स व अन्य कोई भी सामान जो अब आपके उपयोग में नहीं आ रहा है, वह आप दानपात्र को घर बैठे डोनेट कर सकते हैं। दानपात्र टीम के सदस्य आपकी रिक्वेस्ट मिलने पर घर आकर वह सामान कलेक्ट कर लेंगे और फिर उसे उपयोग लायक बनाकर जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचा देंगे।