भोपाल। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षामंत्री इंदर सिंह परमार की बहू सविता परमार ने सुसाइड कर लिया है। अब तक की जानकारी के मुताबिक स्कूल शिक्षामंत्री की बहू ने फांसी लगाकर जान दी है। घटना का कारण पारिवारिक बताया जा रहा है। मृतका के परिजनों ने इस घटना की पुष्टि की है। घटना के बाद कालापीपल के पोंचानेर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।