भोपाल। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म के आपत्तिजनक कंटेट को लेकर मध्यप्रदेश के कई शहरों में हिंदू संगठन विरोध में उतर आए है। इस बीच मध्यप्रदेश सरकार को दो मंत्रियों ने फिल्म में हिंदू धर्म की भावना को आहत करने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज करया है।
शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सांरग ने अमेजन प्राइम वीडियो पर चल रही वेब सीरीज़ तांडव को हटाने के लिए सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और अमेजन इन को पत्र लिखा। विश्वास सारंग ने अपने पत्र में अमेज़न को चेतावनी भी दी है कि अगर तत्काल उसने अपने ओटीटी प्लेटफ़ार्म से तांडव को नहीं हटाया तो अमेज़न ऑनलाइन शॉपिंग का भी बहिष्कार किया जाएगा।
वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म आपत्ति जताते हुए कहा कि वेब सीरीज तांडव के जरिए सुनियोजित तरीके से बहुसंख्यक हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की गई है। टुकड़े-टुकड़े गैंग से प्रेरित कुछ तत्व लगातार इस तरह का दुस्साहस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार वेब सीरिज में हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक कंटेट को लेकर वह खुद विधि विभाग से सलाह-मशविरा कर रहे हैं कि इनके खिलाफ क्या कानूनी कदम उठाया जा सकता है।