BJP MLA resigns : मध्यप्रदेश में सागर जिले की देवरी सीट से भाजपा विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने पद से इस्तीफा दे दिया। पटेरिया अपने क्षेत्र को लोगों को न्याय नहीं मिलने से आहत हैं।
उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर इस्तीफे की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष में थाना केसली में FIR दर्ज नहीं होने से विधायक नाराज विधायक बोले में आहत हूं, पीड़ित हूं व्यथित हूं, जिसकी वजह से इस्तीफा दे रहा हूं।
पटेरिया ने बताया कि एक स्थानीय युवक, रोहित यादव के दादा को सांप ने काट लिया था और इस मामले में FIR दर्ज न होने के कारण पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि थाने में 40,000 रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। पटेरिया इस मामले में अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे और अपनी आवाज उठाई। देर रात तक उनका प्रदर्शन जारी था।
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा, सोशल मीडिया में वायरल पत्र के अनुसार, सागर जिले के देवरी से BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने विधानसभा अध्यक्ष के नाम इस्तीफा भेजा है! विधायक अपने क्षेत्र के एक पीड़ित के लिए थाना केसूली पहुंचे थे, लेकिन पीड़ित की एफआईआर दर्ज नहीं की गई! मध्यप्रदेश में भाजपा के जनप्रतिनिधियों की ही सुनवाई नहीं हो रही है, तो आम जनता फिर क्या ही उम्मीद कर सकती है!
रात में ही वे थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि जब तक डॉक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं होता धरना जारी रहेगा।
Edited by : Nrapendra Gupta