Gujarat : सूरत में गैंगरेप के आरोपी की पुलिस हिरासत में मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (01:19 IST)
Gujarat Crime News : गुजरात के सूरत जिले में एक किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए गए 2 लोगों में से एक को बृहस्पतिवार को पुलिस हिरासत के दौरान सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में बुधवार को शिवशंकर चौरसिया (45) और मुन्ना पासवान (40) को गिरफ्तार किया गया था। सूरत जिले के पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर ने कहा, मुझे जानकारी दी गई कि चौरसिया ने दोपहर करीब दो बजे सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की थी और उसे कामरेज इलाके के एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। उसके बाद उसे नए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ALSO READ: नवरात्रि उत्सव के दौरान नाबालिग से सूरत में गैंगरेप
उन्होंने बताया कि शाम में पुलिस पासवान को रिमांड पर लेने के लिए उसे अदालत में पेश करेगी। पुलिस के अनुसार पासवान, चौरसिया और एक अन्य आरोपी ने मंगलवार रात मंगरोल तालुका में 17 वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि तीसरे आरोपी को अभी पकड़ा नहीं जा सका है।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया, नाबालिग लड़की अपनी कोचिंग कक्षा के बाद अपने मित्रों से मिलने गई थी। रात लगभग साढ़े 10 बजे उसने अपने दो दोस्तों के साथ आईसक्रीम खाई। वह और उसका (पुरुष) मित्र मोटा बोरसारा गांव के पास सुनसान जगह पर बैठे हुए थे, तभी तीन व्यक्ति उनके पास आए।
ALSO READ: Gujarat : दोस्‍त के सामने नाबालिग लड़की से गैंगरेप, सुनसान सड़क पर रोका, मित्र को बनाया बंधक
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों ने लड़की को पकड़ लिया, जबकि उसके दोस्त वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने लड़की के साथ दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत सामूहिक दुष्कर्म और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया।
 
पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बुधवार शाम को पासवान और चौरसिया को पास के एक इलाके से पकड़ा गया और दोनों को हिरासत में लेने के दौरान पुलिस को गोली चलानी पड़ी। पुलिस ने बताया कि दोनों के खिलाफ अंकलेश्वर, कडोदरा, अमीरगढ़ और कर्जन जैसे इलाकों में कई मामले दर्ज हैं।
ALSO READ: पुणे में 21 वर्षीय युवती से गैंगरेप, दोस्‍त को पेड़ से बांधकर पीटा, पुलिस ने जारी किए संदिग्धों के स्‍केच
चौरसिया के खिलाफ 2017 में अंकलेश्वर में हत्या का मामला दर्ज किया गया था और 2023 में कर्जन में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। इस साल बनासकांठा के अमीरगढ़ पुलिस थाने में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख