पन्ना में अवैध रेत खनन और परिवहन में दिग्विजय सिंह के करीबी का डंपर जब्त, खनिज मंत्री का तंज, दोस्त का डंपर पकड़े जाने पर क्या कहेंगे?
खनिज मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार आते ही अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करते हुए उनकी खदानों को बंद कर दिया गया था जिसके बाद उन्होंने दबाव बनाने के लिए झूठे आरोप लगाए थे। खनिज मंत्री ने कहा कांग्रेस के जिस नेता ने एसडीएम पर अटैक किया था आज उसी की गाड़ियां अवैध रेत परिवहन में पकड़ी जा रही है। अब इस पर दिग्विजय सिंह को जवाब देना चाहिए।
पन्ना जिला खनिज अधिकारी के मुताबिक अजयगढ़ थाना क्षेत्र में रेत से भरा डंपर पकड़ा गया, जो उज्जवल पांडे के नाम दर्ज है। इसी तरह अमानगंज तहसील के महेबा में एक डंपर पकड़ा गया जो मिट्टी मुरम से भरा था। यह डंपर भरत मिलन पांडे का है।