माधवराव सिंधिया से प्रगाढ़ थे रिश्ते : सिंह ने दावा करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया को वे स्वयं और तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह कांग्रेस में लेकर आए थे और इस कार्य में संजय गांधी की महत्वपूर्ण भूमिका थी। सिंह ने यह भी कहा कि उनके और माधवराव सिंधिया के रिश्ते प्रगाढ़ थे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दिवंगत कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया के साथ उनके प्रगाढ़ संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि इसी वजह से उनके समय में वे ग्वालियर, भिंड और मुरैना जिले का दौरा तक नहीं करते थे। उन्होंने इस अवसर पर केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की नीतियों पर भी हमला किया।
दरअसल मार्च 2020 में अप्रत्याशित और अभूतपूर्व राजनैतिक घटनाक्रम के चलते तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। इस कारण से 15 माह में ही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार का पतन हो गया था। इस घटना के बाद भी सिंह ने कहा था कि सिंधिया के जाने से कांग्रेस मजबूत हुई है। (वार्ता)