भाजपा ने कसा तंज : दिग्विजय सिंह ने भले ही यह बात अपने विरोधियों पर निशाना साधते के लिए कही हो, लेकिन भाजपा ने इस बयान को लपकते हुए इसे संत समाज का अपमान बता डाला। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए इसकी निंदा कर डाली। उन्होंने लिखा कि कांग्रेस के राष्ट्र के प्रति भाव का इससे ही पता चलता है कि दिग्विजय सिंह को भगवा में रेपिस्ट नजर आ रहा है।