MP: डॉ. राजेश राजोरा सीएम मोहन यादव के अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 12 जून 2024 (12:05 IST)
भोपाल। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. राजेश राजोरा को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) नियुक्त किया गया है। प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 1994 बैच के आईएएस अधिकारी संजय कुमार शुक्ला को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि 1990 बैच के अधिकारी राजोरा नर्मदा घाटी विकास विभाग और जल संसाधन विभाग के उपाध्यक्ष का कार्यभार भी संभालते रहेंगे। अधिकारी ने बताया कि शुक्ला महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रमुख सचिव के साथ-साथ योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग का भी कार्यभार संभालते रहेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी