इंदौर। कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप घटने के बाद खासकर आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों में तेजी के चलते पश्चिमी मध्यप्रदेश में जून के दौरान बिजली की खपत 17 फीसदी बढ़कर 187 करोड़ यूनिट पर पहुंच गई। पिछले साल जून में पश्चिमी मध्यप्रदेश में 160 करोड़ यूनिट बिजली की खपत हुई थी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एक आला अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप घटने के बाद पश्चिमी मध्यप्रदेश में आम जनजीवन तेजी से बहाल हो रहा है और औद्योगिक इकाइयों में भी बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में 16 जून को रिकॉर्ड 1 करोड़ 3 लाख यूनिट बिजली की खपत हुई। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी सूबे के मालवा-निमाड़ अंचल के 15 जिलों में बिजली आपूर्ति का जिम्मा संभालती है।(भाषा)