भोपाल:मध्यप्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी से किसानों को गुस्सा फूट पड़ा है। सतना,रीवा,उज्जैन, मंदसौर समेत कई जिलों में किसान खाद की मांग को लेकर सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम कर रहे है।
मुख्यमंत्री ने खाद की कालाबाजारी और मिलावटखोरों के खिलाफ प्रदेश में अभियान छेड़ने और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्यमंत्री ने कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ लगने वाली धाराओं का उल्लेख करते हुए ऐसे अपराधियों पर मुकदमें दर्ज करने और उनके वाहन भी राजसात करने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री ने ईओडब्ल्यू के अधिकारियों को दोषियों के प्रकरण में कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।