आतंकी मुठभेड़ में शहीद मनीष को सीएम शिवराज की श्रद्धांजलि,परिजनों को 1 करोड़ की सम्मान निधि और नौकरी का एलान

विकास सिंह

बुधवार, 26 अगस्त 2020 (09:09 IST)
जम्मू कश्मीर के बरामूला में आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए मध्यप्रदेश के लाल मनीष कारपेन्टर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री ने राजगढ़ जिले के खुजनेर के रहने वाले वीर सैनिक मनीष विश्वकर्मा कारपेंटर की पार्थिव देह पर भोपाल के 3EMme सेंटर में पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 
 
मुख्यमंत्री ने मनीष की शहादत का नमन करते हुए कहा कि उनके परिवार को एक करोड़ की सम्मान निधि,परिवार के एक सदस्य सरकारी नौकरी, उनके गृह ग्राम में  शहीद मनीष की प्रतिमा की स्थापना और किसी संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखने का एलान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा करते हुए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है पूरे खुजनरे के साथ पूरे मध्यप्रदेश को उनपर गर्व है।  

वीर सपूत मनीष कारपेन्टर कश्मीर के बारामूला में सलोसा इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। मनीष साल 2016 में सेना में भर्ती हुए थे और पिछले साल ही उनकी शादी हुई थी। मनीष के भाई भी सेना में है। शहीद मनीष कारपेन्टर का आज खुजनेर में उनके गृहग्राम में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी