देवास में अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अमले पर पथराव, महिला ने खुद को आग लगाई

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020 (09:35 IST)
देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले के सतवास में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक दल की कार्रवाई को रोकने के लिए महिला ने स्वयं को आग लगा ली। दरअसल, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने सोयाबीन बो दिया था। 
 
जब प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने टीम पर पथराव कर दिया। हमले में प्रशासन के इस हमले में प्रशासन के लोगों को चोट भी पहुंची है। वहीं, कार्रवाई से बचने के लिए महिला ने खुद को आग लगा ली। महिला का आरोप है कि नाले की जमीन के बहाने हमारे खेत की खड़ी फसल पर जेसीबी चलाई जा रही थी। जब अधिकारी नहीं माने तो महिला ने आत्मदाह की कोशिश की। 
 
पुलिस के मुताबिक महिला और उसके परिजनों ने अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर पथराव किया था। महिला किसान ने आत्मदाह कर दबाव डालने की कोशिश की है। पथराव करने वाले 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पटवारी किशोर चावरे और उनके साथी अतिक्रमण हटाने गए थे। 
 
राजनीति भी : दूसरी ओर कांग्रेस ने मध्यप्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए ट्‍वीट किया कि शिवराज का जंगलराज, सरकार की प्रताड़ना से तंग आकर आग लगाई। देवास ज़िले के सतवास में खड़ी फसल पर जेसीबी चलवाने के शिवराज के फ़ैसले का विरोध करते हुए एक बेबस महिला ने खुद को आग के हवाले कर दिया। शिवराज जी, महामारी और मौत के बीच तो कम से कम जनता को मत मारो..!

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी