बिहार बाढ़ में भोला ने बेटा और भैंसों को खोया, मदद के लिए आगे आए सोनू सूद
मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (18:09 IST)
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद कोरोना काल में रियल लाइफ हीरो बनकर सामने आए हैं। पहले गरीब प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान घर पहुंचाया फिर उनके रोजगार के लिए मुहीम शुरू की। सोनू सूद हर तरीके से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बीते दिनों सोनू सूद ने आंध्र प्रेदश के एक किसान परिवार को ट्रैक्टर डोनेट किया था। अब, ‘दबंग’ एक्टर बिहार की बाढ़ से प्रभावित हुए एक परिवार की मदद करने के लिए आगे आए हैं।
दरअसल, बिहार में बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न हो चुके हैं। मोतिहारी जिले के एक गांव में एक शख्स ने बाढ़ में अपने बेटे और दो भैंसों को खो दिया है। ऐसे में एक ट्विटर यूजर ने बिहार की बाढ़ से प्रभावित हुए इस शख्स के लिए मदद की गुहार लगाई।
यूजर ने लिखा, “हमने पता किया है यह एक वास्तविक मामला है। भोला ने बाढ़ में अपने बेटे और उसकी कमाई का एकमात्र स्रोत दो भैंसों को खो दिया है। हमने फैसला किया है कि हम इसको एक गाय दान करेंगे ताकि गाय का दूध बेचकर वह अपनी जीविका चला सके। एक गाय की कीमत 50 से 60 रुपए है। कृपया सहयोग करें।”
This case is genuine as we have verified about it.
Bhola lost his son in flood and 2 Buffalo which was his only source of earning.
We have decided to donate a cow so that they can sell the cow milk for their livelihood
One cow will cost around 50 to 60k
Plzz dm me 4 contribution. https://t.co/Iy42q1kskl
जैसे ही इस ट्वीट पर सोनू सूद की नजर पड़ी तो उन्होंने इसको रीट्वीट करते हुए लिखा, “नुकसान के लिए खेद है, भैंसें आज शाम तक उनके घर पहुंच जाएंगी ताकि उनकी आजीविका में दिक्कत न हो। किसान बचाओ।”
I am sorry for the loss
Buffaloes will reach their house by today evening so that their livelihood doesn’t suffer.
बताते चलें, इससे पहले सोनू सूद ने खेतों में काम कर रही बच्चियों के घर ट्रैक्टर भेजने को लेकर भी रातों-रात सभी का दिल जीत लिया था। इसके साथ ही सोनू सूद ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुकी लड़की की भी मदद की है। हैदराबाद की रहने वाली शारदा की कोरोना लॉकडाउन में नौकरी चली गई थी तो सोनू सूद ने परेशानी देखते हुए उन्हें जॉब लेटर मुहैया कराया है।