द केरला स्टोरी MP में नहीं होगी टैक्स फ्री, 4 दिन में फैसले से पलटी सरकार

विशेष प्रतिनिधि
बुधवार, 10 मई 2023 (16:11 IST)
The kerala story: मध्यप्रदेश में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ अब टैक्स फ्री नहीं होगी। राज्य सरकार ने 6 मई को फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने का आदेश निकाला था जिसको आज वापस ले लिया है। वाणिज्यकार विभाग ने आज नया आदेश निकालते हुए फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने का आदेश निरस्त करने की बात कही है। 4 दिन में सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का आदेश क्यों पलट दिया, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।

गौरतलब है कि खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने का एलान किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करती फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म सभी को देखना चाहिए। इसलिए प्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है।

फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर देश में इन दिनों जमकर सियासत हो रही है। मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया था वहीं पश्चिम बंगाल में ममता सरकार ने फिल्म को राज्य में बैन कर दिया था। कांग्रेस सहित विपक्ष की कई पार्टियों ने फिल्म द केरला स्टोरी पर बैन की मांग उठाई थी
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख