भोपाल। आयकर छापे के बाद कमलनाथ सरकार ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। माखनलाल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा मामले में पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 से अधिक लोगों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
ईओब्ल्यू डीजी के मुताबिक यूनिवर्सिटी में हुए फर्जीवाड़े मामले की सरकार ने जो जांच समिति बनाई थी, उसके प्रतिवेदन के आधार पर पूर्व कुलपति समेत अन्य के खिलाफ प्रशासकीय और आर्थिक अनियमिता का मामला दर्ज किया है। पूर्व कुलपति बीके के कुठियाला के खिलाफ 409, 420 और 120 बी के तहत कार्रवाई की गई है।
कुठियाला पर यूनिवर्सिटी के पैसे का गलत ढंग से उपयोग करने, यूनिवर्सिटी के पैसे पर सेमिनार कराने, अपनी पत्नी को लंदन ले जाने, शराब खरीदने और नियमों को दरकिनार कर तरीके से यूनिवर्सिटी से जुड़े स्टडी सेंटर खोलने और सेमिनार के लिए यूनिवर्सिटी के लिए ग्रांट दिए जाने का आरोप है।
जांच समिति ने कुठियाला के कार्यकाल के दौरान यूनिवर्सिटी में हुई बड़े पैमाने पर हुई नियुक्ति को गलत ठहराया था। इसके बाद ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज करने की बड़ी कार्रवाई की है।
2003 से 2018 तक की नियुक्तियों और वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर चल रही थी जांच, जिसमें माखनलाल विश्वविद्यालय के कुल 20 लोगों पर हुआ मामला दर्ज हुआ है। जिन लोगों पर मामला दर्ज हुआ है, वे हैं-