आग ने देखते ही देखते नौ दुकानों को चपेट में ले लिया। इसमें 12 गाड़ियां, ठेले व दुकानों में रखे लाखों रुपए भी जल गए। दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ।