बताया जा रहा है कि अस्पताल में आग ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। इस हादसे में अब तक 10 लोगों के मरने की खबर है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुटी हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि वे स्थानीय प्रशासन के लगातार संपर्क में हैं।