इंदौर। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एमवायएच के एनआईसीयू में गुरुवार शाम भीषण आग लग गई। हादसे के समय एनआईसीयू में 47 बच्चे भर्ती थे। डॉक्टर, स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों खिड़कियां फोड़ किसी तरह बच्चों की जान बचाई। कड़ी मशक्क्त के बाद दमकल कर्मियों द्वारा काबू पा लिया गया हैं।
आग शाम करीब साढ़े 4 बजे एक एसी में लगी और देखते ही देखते उसने एनआईसीयू को भी चपेटे में ले लिया। आग की वजह से अस्पताल के शिशु वार्ड में हर तरफ धुंआ फैल गया था। लोगों को अपनी जान से ज्यादा अपने बच्चों की जान की फिक्र थी। खिड़कियों के कांच फोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया। फिर स्ट्रेचर की मदद से उन्हें अस्पताल की छर पर पहुंचाया गया। छत पर ही डॉक्टरों ने बच्चों की जांच की और फिर उन्हें बाहर निकाला गया। आग के कारण तीन घंटों तक अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल रहा।