डॉक्टरों के मुताबिक है कि बच्ची के सिर के केवल उसी हिस्से को सुन्न किया गया था, जो बेहद आवश्यक था। मुरैना जिले के बानमौर कस्बे में रहने वाली 9 साल की सौम्या को मिर्गी के दौरे आते थे। जांच में सामने आया कि उसके सिर की हड्डी में ट्यूमर है। ट्यूमर उस हिस्से में था, जो बेहद नाजुक था और ओपन सर्जरी करने में बच्ची की जान को खतरा था। इसमें बच्ची को पैरालाइट अटैक आने की भी आशंका थी।