इस उपद्रव के दौरान अन्य पुलिसकर्मियों व वाहनों पर पथराव भी किया गया जिसमें 2 एडिशनल एसपी, 1 एसडीओपी, 2 टीआई, चौकी प्रभारी सहित 23 पुलिसकर्मी व 2 दमकलकर्मी भी घायल हो गए। 4 को जबलपुर रेफर किया गया है जबकि अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गंभीर रूप से घायल एडिशनल एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया व रामकृष्ण साहू, चंदिया थाना प्रभारी मंजू शर्मा व चौकी प्रभारी अमर बहादुर सिंह को सिर में गंभीर चोट लगने पर जबलपुर रेफर किया गया है। नौरोजाबाद थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, एसडीओपी नागेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों का इलाज उमरिया में चल रहा है।
मंत्री मीना सिंह के विरुद्ध गोंगपा के नेता कई बार आरोप लगा चुके हैं। उनका कहना है कि बस्ती विकास मद के करोड़ों रुपये मनमाने ढंग से खर्च कर दिए गए हैं। विद्युतीकरण किया जाना था, लेकिन यह कार्य भी नहीं हो पाया। दूसरी ओर जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह का कहना है कि पुलिसकर्मियों पर इस तरह हमला नहीं करना चाहिए। गोंगपा लगातार मुझ पर आरोप लगा रही है। इसके पीछे की वजह चुनाव है। गोंगपा के नेताओं के पास कहने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं।