बड़ी खबर: रानी कमलापति स्टेशन होगा हबीबगंज स्टेशन का नाम, शिवराज सरकार के प्रस्ताव को मिली केंद्र की मंजूरी

शनिवार, 13 नवंबर 2021 (09:33 IST)
भोपाल। देश के पहले वर्ल्ड क्लास हबीबगंज स्टेशन का नाम अब रानी कमलापति स्टेशन होगा। शिवराज सरकार के स्टेशन का नाम बदलने संबंधी प्रस्ताव को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 नवंबर इस स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
 
मध्यप्रदेश सरकार ने इस स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति के नाम पर रखने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा था। राज्य सरकार ने पत्र में कहा था कि भारत सरकार द्वारा 100 करोड़ की लागत से भोपाल स्थित हबीबगंज स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है। इसका लोकार्पण 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।
 
दूसरी ओर, भोपाल की भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने इस स्टेशन का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किए जाने की मांग की थी।  
 
कौन हैं रानी कमलापति : मध्यप्रदेश सरकार के पत्र के मुताबिक 16वीं सदी में भोपाल गोंड शासकों के अधीन था। ऐसा माना जाता है कि उस समय राजा सूरज शाह के पुत्र निजाम शाह का रानी कमलापति से विवाह हुआ था। रानी कमलापति ने अपने जीवनकाल में अत्यंत बहादुरी और वीरता के साथ आक्रमणकारियों का सामना किया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी