भोपाल से रिलीफ कमिश्नर की ओर से जारी वायरलेस संदेश में कहा गया है कि आगामी 24 घंटों में आगर- मालवा, आलीराजपुर, बड़वानी, धार, इंदौर, झाबुआ, रतलाम और उज्जैन में भारी बारिश होगी।
सोमवार को नौगांव में 21, रतलाम में 20.2, खंडवा में 9, इंदौर में 3.9, टीकमगढ़ में 3 मिमी, सागर एवं मंडला में 2, सिवनी में 1.4, मलाजखंड में 0.8, होशंगाबाद में 0.6, भोपाल में 0.2 मिमी तथा दमोह सहित अन्य कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है।
इस बीच राजधानी भोपाल में आंशिक बादलों के बीच तेज धूप के कारण गर्मी कायम रही और रविवार के समान तापमान रहा। यहां अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री ज्यादा है। रात्रि का भी सामान्य से 2 डिग्री अधिक 27 रहा।
मौसम विशेषज्ञ एसके नायक ने बताया कि मध्यभारत में ऊपरी हवाओं में एक चक्रवात भी बना हुआ है जिससे 27 जून तक छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, उमरिया और जबलपुर में भारी बारिश हो सकती है।