भोपाल। बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल मध्यप्रदेश भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे। हेमंत खंडेलवाल के नाम की औपचारिक घोषणा बुधवार सुबह 10 बजे पार्टी कार्यालय में होगी। हेमंत खंडेलवाल के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने के साथ एक बार फिर वेबदुनिया की खबर पर मोहर लगी है। वेबदुनिया ने अपनी 3 फरवरी में खबर में बताया था कि हेमंत खंडेलवाल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे।
ALSO READ: हेमंत खंडेलवाल हो सकते है मध्यप्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष, कई अन्य दिग्गज भी रेस में?
आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष पद के निर्वाचन प्रकिया हुई जिसमें भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवाल ने एकमात्र नामांकन किया, जिससे उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया। भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, चुनाव पर्यवेक्षक सरोज पांडेय और निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर के समक्ष मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित पार्टी के कई सीनियर नेताओं ने हेमंत खंडेलवाल का नामांकन दाखिल कराया। निर्वाचन की तय समय सीमा में केवल हेमंत खंडेलवाल ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा।