अनलॉक से पहले गृहमंत्री ने चेताया,बाजार खुलने का इंतजार कोरोना भी कर रहा है!

विकास सिंह
सोमवार, 31 मई 2021 (12:29 IST)
भोपाल। कोरोना संक्रमण के काबू में आने के बाद अब मध्यप्रदेश अनलॉक की ओर बढ़ गया है। एक जून यानि मंगलवार से प्रदेश को अनलॉक कर कई प्रकार की छूट देने की तैयारी है। 15 जून तक होने वाले अनलॉक के पहले चरण में दफ्तरों के साथ-साथ बाजार खोलने की गाइडलाइन भी सरकार की ओर से जारी कर दी गई है। वहीं अनलॉक से पहले प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लोगों को चेताते हुए कहा कि कोरोना के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने को कहते हुए कहा कि बाजार खुलने का इंतजार आप सब के साथ कोरोना भी कर रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश अब अनलॉक की तरफ बढ़ गया है। अनलॉक में हमें कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतनी होगी। मेरी व्यापारी और दुकानदार साथियों से प्रार्थना है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन पूर्ण रूप से करें। उन्होंने कहा कि अब लोग खुद रोको-टोको अभियान  चलाकर मास्क नहीं लगाने वालों को टोके।

मुख्यमंत्री का संबोधन शाम 7 बजे-वहीं प्रदेश को अनलॉक करने से पहले आज शाम 7 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को संबोधित करेंगे। प्रदेश के नाम अपने संबोधन में मुख्यमंत्री अनलॉक की गाइडलाइन साझा करने के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे के रोडमैप पर चर्चा कर सकते है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख