अनापत्ति प्रमाण पत्र के बदले घूस ले रहा था, हाउसिंग बोर्ड क्लर्क गिरफ्तार

बुधवार, 14 जून 2017 (14:11 IST)
इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को यहां मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल हाउसिंग बोर्डी के क्लर्क को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के बदले एक व्यक्ति से 10,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों धर दबोचा।
 
लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड की स्थानीय सम्पत्ति शाखा के प्रभारी के रूप में पदस्थ क्लर्क विनोद सेन को शिकायतकर्ता मानसिंह राजावत से 10,000 रुपए की कथित घूस लेते वक्त एबी रोड स्थित सरकारी कार्यालय में पकड़ा गया।
 
अधिकारी ने बताया कि राजावत ने अयोध्यापुरी में हाउसिंग बोर्ड की परियोजना का फ्लैट खरीदा था। इसकी रजिस्टी कराने के लिए उन्हें हाउसिंग बोर्ड से अनापत्ति प्रमाण पत्र की जरूरत थी। आरोप है कि सेन ने यह दस्तावेज देने के लिए राजावत से 20,000 रपये की घूस मांगी थी। लेकिन मोल-भाव के बाद वह 10,000 रुपए के बदले यह काम करने को तैयार हो गया था।
 
उन्होंने बताया कि राजावत की शिकायत पर जाल बिछाकर गिरफ्तार किए गए क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें