कोरोनाकाल में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस के चुनावी मेनिफेस्टो में कोरोना को राजकीय आपदा घोषित करने के साथ कोरोना से परिवार के मुखिया की मौत होने पर परिवार के एक सदस्य को नौकरी और अनुग्रह राशि देने का भी एलान करने जा रही है। इसके साथ पार्टी ने अपने वचन पत्र में छत्तीसढ़ सरकार की गौ धन योजना की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी योजना लाने का वादा किया है।
खास बात यह है कि कांग्रेस ने 28 विधानसभा सीटों के लिए हर सीट पर स्थानीय मुद्दों को भी अपने वचन पत्र में शामिल किया है। पार्टी के इस घोषणा पत्र को जल्द ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जारी करेंगे। पूर्व केंबिनेट मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि पार्टी अपने वचनों को हर हाल में पूरी तरह निभाती है और उपचुनाव के बाद जब पार्टी फिर सत्ता में आएगी तो फिर वह अपने सभी वचनों को पूरा करेगी।