राष्‍ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान (वीडियो)

पन्ना। अपने देश के राष्‍ट्रीय ध्‍वज का सम्‍मान करना उसके नागरिकों का कर्तव्‍य होता है। राष्‍ट्रीय ध्‍वज के नियमों के अनुसार, सूर्यास्‍त से पूर्व उसे पूरे सम्‍मान के साथ उतारा जाता है। लेकिन यहां के एक पंचायत भवन में रात को भी लहराता रहा तिरंगा, जिसका वीडियो सामने आया है।
 
यहां पन्‍ना जिले की गुनौर तहसील के सथनिया ग्राम पंचायत भवन में राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगे के अपमान का एक मामला वीडियो के जरिए सामने आया है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रात्रि होने के बावजूद ध्‍वज को ससम्‍मान नहीं उतारा गया, बल्कि वह लहराता नजर आ रहा है। जबकि नियमों के अनुसार सूर्यास्‍त से पूर्व राष्‍ट्रीय ध्‍वज को पूरे सम्‍मान के साथ उतारा जाता है।
देखें वीडियो   
हमें मालूम होना चाहिए कि किसी भी देश के लिए उसका राष्‍ट्रीय ध्वज सम्मान एवं गौरव का प्रतीक होता है। राष्ट्रभक्त लोग अपने ध्वज की गरिमा बनाए रखने के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर देते हैं। इसका अपमान पूरे देश का अपमान माना जाता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें