बहरहाल, हवाई अड्डा निदेशक ने सलाह दी कि विमान में विवाह निवेदन के वाकये को 'सकारात्मक तौर पर' देखा जाना चाहिए और अगर कोई व्यक्ति एयरोब्रिज में किसी महिला के सामने विवाह का निवेदन कर रहा है, तो इसके लिए हवाई अड्डा प्रशासन की अनुमति की दरकार नहीं है। जहां तक विमान के भीतर उद्घोषणा तंत्र के इस्तेमाल से इस तरह की गुजारिश का सवाल है, तो जाहिर है कि इसके लिए विमान के कप्तान से अनुमति ली गई होगी।