हवा में काफी करीब थे दो विमान, बड़ा हादसा टला

शनिवार, 12 मई 2018 (10:09 IST)
ढाका के हवाई क्षेत्र में एक बड़ी विमान दुर्घटना उस वक्त टल गई जब इंडिगो और एयर डेक्कन के विमान आपस में टकराने से बाल-बाल बचे। दोनों विमान एक-दूसरे से मात्र 700 मीटर की दूरी पर रह गए थे।
 
बताया जा रहा है कि यह घटना दो मई की है, जब बांग्लादेश के हवाई क्षेत्र में इंडिगो का कोलकाता से अगरतला जा रहा विमान 6 ई-892 और एयर डेक्कन का अगरतला से कोलकाता आ रहा विमान डीएन 602 हवा में एक-दूसरे के नजदीक आ गए।
 
डेक्कन का यह विमान अगरतला की ओर जा रहा था और 9,000 फुट की ऊंचाई पर था, जबकि इंडिगो का विमान 8,300 फुट की ऊंचाई पर था। तभी विमान में लगे टीसीएएस ने दोनों पायलटों को चेतावनी दी कि वह विमान को सुरक्षित दूरी पर ले जाएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी