बताया जा रहा है कि खाना बनाते समय सैनिटाइजर की बोतल आरती पर गिरी, उस समय पास ही में गैस जल रहा था। आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। उसकी चीख सुनकर घर में मौजूद पति भी उसे बचाने आ गया और बुरी तरह जल गया। पड़ोसियों ने किसी तरह उन्हें निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश चन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार, सैनिटाइजर में 70 प्रतिशत एल्कोहल होने के कारण यह तीव्र ज्वलनशील भी है इससे आग लगने का खतरा रहेगा और बड़ी घटना हो सकती है। उन्होंने कहा कि दीपक जलाते वक्त, पटाखे चलाते वक्त तथा आग के नजदीक जाते वक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सैनिटाइजर को आग से दूर ही रखें। यह पेट्रोल और डीजल की तरह ही बेहद ज्वलनशील होता है।