Indore heavy rain news: 24 घंटे घरों में ट्रैप हुए रहवासी, सिंगापुर टाउनशिन जलमग्‍न, ये कैसी स्मार्ट सिटी

सोमवार, 24 जुलाई 2023 (14:10 IST)
Indore heavy rain news: सिटी ऑफ मॉल्‍स। मेट्रो रेल प्रोजेक्‍ट। देश का सबसे स्‍वच्‍छ शहर इंदौर। लेकिन 50 मिमी बारिश में ही इंदौर पानी-पानी हो रहा है। स्‍मार्ट कहे जाने वाले शहर इंदौर में ठीक से पानी की निकासी तक नहीं हो पा रही है। सीमेंट की सड़कों और बड़ी इमारतों ने शहर में जल निकासी सिस्‍टम को तार-तार कर दिया है। इतनी ही बारिश में शहर इस कदर डूब रहा है कि इसे बारिश से पानी-पानी होना कहें या शर्म से पानी-पानी होना कहें, समझ नहीं आता। आलम यह कि शहर के कई प्रमुख मार्ग पानी में डूब रहे हैं।

आपको थोड़ी सी फ़ुरसत मिल जाये तो कृपया कर के सिंगापुर टाउनशिप तरफ़ भी देख लीजिएगा थोड़ा! वहाँ की आबादी मेन रोड पर आने के लिए कमर तक पानी में डूब के निकल रही हैं। उस तरफ़ ना कोई पूछने आता हैं ना कोई सुनता हैं हमारी, विश्वास ना हो ख़ुद ही देख लीजिए नज़ारा
अंडर पास की हालत pic.twitter.com/QMPNX9ndg6

— Sai (@an_evilspirit) July 23, 2023
बारिश में हो रहे जलभराव, ट्रैफिक जाम और सड़कों की बदहाली को लेकर सोशल मीडिया में इंदौरियों का गुस्‍सा फूट पड़ा है। लोग प्रशासन को टैग कर के इंदौर में बदहाली के दृश्‍य दिखा रहे हैं।

कब डलेगी स्‍टार्म वॉटर लाइन : चिंता वाली बात यह है कि देश का सबसे स्‍वच्‍छ शहर होने के बावजूद इंदौर के करीब 25 फीसदी प्रमुख मार्ग पर ही स्‍टार्म वॉटर लाइन डाली गई है। यानी शहर की कुल सडकों के 500 किलोमीटर सड़कों पर ही स्‍टार्म वॉटर लाइन डल सकी है।

घरों में ट्रैप हुए रहवासी : स्‍थिति यह है कि शनिवार को हुई धुआंधार बारिश में मांगलिया के मंगल विहार में जमकर आफत बरसाई। यहां कई कॉलोनियों में पानी जमा हो गया। हालात यह हो गए थे कि यहां के कई रहवासी 24 घंटों के लिए अपने घरों में बंद हो गए। जिन्‍हें जरूरी कामों से बाहर जाना पड़ा, वे चार फिट तक डूबते हुए घर से बाहर निकले।

निचली कॉलोनियों की हालत खस्‍ता : जिस शहर को स्‍मार्ट बनाया जा रहा है, जहां कई स्‍मार्ट प्रोजेक्‍ट चल रहे हैं। मेट्रो रेल लाइन का काम चल रहा है, वहां बारिश की वजह से निचली बस्‍तियां और कॉलोनियां जल जमाव से बदहाल हो रही हैं।

@IndoreCollector @jdjsindore @SwachhIndore @GaurMalini @iShankarLalwani @comindore

काम पूरा तो कर दिया करो , घर के बाहर पानी जमा हो जाता है , मच्छर पनपते है, कोई देखने भी नहीं आया है, 3 महीने से ऊपर हो गया है, एक बार में काम ख़त्म क्यों नहीं करते । हाथ जोड़ता हूँ pic.twitter.com/H2ewBnAp7M

— Rahul Yadav (@rahulya07025661) July 23, 2023
सिंगापुर टाउनशिप पानी पानी : शनिवार की बारिश में सिंगापुर टाउनशिप वाला इलाका पूरी तरह से जलमग्‍न हो गया। शहर के नागरिकों ने ट्विटर पर फोटो अपलोड कर प्रशासन को हकीकत बताई। एक यूजर ने लिखा-- आपको थोड़ी सी फ़ुरसत मिल जाए  तो कृपया कर के सिंगापुर टाउनशिप तरफ़ भी देख लीजिएगा थोड़ा! वहां की आबादी मेन रोड पर आने के लिए कमर तक पानी में डूब के निकल रही हैं। उस तरफ़ ना कोई पूछने आता हैं ना कोई सुनता हैं हमारी, विश्वास ना हो ख़ुद ही देख लीजिए नज़ारा। ये है अंडर पास की हालत।

इंदौर में कल भारी बरसात के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव समाप्त करने के लिए नगर निगम लगातार काम कर रहा है।#JansamparkMP#Indore#Monsoon2023 pic.twitter.com/qB2z4y4krl

— Collector Indore (@IndoreCollector) July 23, 2023
सोशल मीडिया में क्‍या कह रहे लोग : स्‍मार्ट सिटी का तमगा लेकर आगे बढ रहे इंदौर के बारे में लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कचना संग्रहण और कचरा निदान के लिए जाने जाने वाले इंदौर में जरा से पानी ने हालत खराब कर दी। ऐसे में फेसबुक और ट्विटर पर यूजर्स इंदौर की व्‍यवस्‍था पर सवाल उठा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि महापौर जी आपके पास चार साल का कार्यकाल है, कम से कम इंदौर के लिए ही काम कर लीजिए। बता दें कि शनिवार को बारिश के बाद कई जगह हुए जल भराव के बाद इंदौर नगर निगम की टीम ने शहर का दौरा किया,जिसके फोटो सोशल मीडिया में आ रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि ऐसे दौरे करने की जरूरत नहीं होती अगर प्रशासन पहले से ही बारिश से निपटने के प्रबंध करता।
Written by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी