इंदौर। शहर में गन साफ करते समय सेंट्रल जेल के अधीक्षक केके कुलश्रेष्ठ के पांव में गोली लग गई। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के रेवती रेंज में हुई। वहां वार्षिक फायरिंग प्रैक्टिस के दौरान गन साफ करते समय गोली कुलश्रेष्ठ के पैर में लग गई। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार की बाद उनकी छुट्टी कर दी गई।