शर्मनाक! मप्र की जीवाजी यूनिवर्सिटी ने क्रांतिकारियों को बताया आतंकवादी

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (12:36 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के जीवाजी विश्वविद्यालय की एक परीक्षा में 'क्रांतिकारी आतंकवादियों' पर सवाल पूछे जाने के मामले में सख्त आपत्ति उठाते हुए शुक्रवार को कहा कि इस मामले में गैरजिम्मेदार लोगों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
 
चौहान ने ट्वीट के माध्यम से जीवाजी विश्वविद्यालय के एमए (थर्ड सेमिस्टर) में पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र की प्रति पोस्ट की है। इसमें एक प्रश्न पूछा गया है, जिसमें 'क्रांतिकारी आतंकवादियों' के कार्यकलाप का वर्णन पूछा गया है। इसके साथ ही उग्रवादी और क्रांतिकारी आतंकवादियों में अंतर भी पूछा गया है।
 

यह शर्मनाक भी है और दुःखदायी भी!

जिनके बलिदान के कारण हम खुली हवा में साँस ले पा रहे हैं, उन्हें कोई कैसे आतंकवादी कह सकता है?

मध्यप्रदेश सरकार से मेरी मांग है कि तुरंत ऐसे गैरज़िम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। #MP_मांगे_जवाब https://t.co/Wcs8WuhRWb

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 27, 2019
चौहान ने अपने ट्वीट में इसे शर्मनाक और दुखदायी बताते हुए कहा कि जिनके बलिदान के कारण हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं, उन्हें कोई कैसे आतंकवादी कह सकता है। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में तुरंत ही ऐसे गैर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी