केन्द्रीय मंत्री नड्डा पर भोपाल में स्याही फेंकी

शनिवार, 17 सितम्बर 2016 (13:57 IST)
भोपाल। भोपाल में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‍डा की कार से शनिवार को दो छात्राएं घायल हो गईं। इसी बीच, किसी विद्यार्थी ने मंत्री पर स्याही फेंकने की कोशिश भी की।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदर्शन के दौरान एम्स के विद्यार्थी मंत्री की कार को रोकने की कोशिश कर रहे थे, तभी गाड़ी पांव पर चढ़ने से छात्रा अंजली और उज्जवल घायल हो गईं। दोनों ही मेडिकल की छात्राएं हैं। 
 
आंदोलनकारी विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर  केन्द्रीय मंत्री के घेराव कर रहे थे। इसी बीच, किसी विद्यार्थी ने मंत्री पर स्याही फेंकने की कोशिश भी की, लेकिन स्याही उनकेे कपड़ों पर गिरी। 

मध्यप्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा है कि एम्स की छात्राओं पर गाड़ी चढ़ाने वाले केंद्रीय मंत्री की गाड़ी के ड्राइवर और केंद्रीय स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज होना चाहिए।
चित्र सौजन्य : ट्विटर 

वेबदुनिया पर पढ़ें