भोपाल। अगले सल होने वाले लोकसभा चुनाव और साल के अंत में होने वाले मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है। आज खरगोन में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा ने एक बड़ा रोड शो करने के साथ मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बड़ा कार्यक्रम आयोजन किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज खरगोन के रोड-शो में भाजपा कार्यकर्ताओं और जन-जन का उत्साह यह साबित करता है कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश की प्रगति के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं। विकास की यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कि वह आज खाली हाथ खरगोन नहीं आए, वह खरगोन के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आए है। वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने खरगोन से मेडिकल कॉलेज छीनकर यहां के लोगों के साथ अन्याय किया था। कांग्रेस एक तरफ छीनती है, दूसरी तरफ भाजपा उसे लेकर आती है।